दुनियां के इन अनगिनत कहानियों में,
एक कहानी मेरी भी,
थोड़ी कच्ची, थोड़ी बिगड़ती,
पर बढ़ती कहानी।
शायद इतनी खास न हो,
शायद ये मशहूर न हो,
पर मनोरंजन से भरपूर,
दिलचस्प-सी कहानी।
बदलते हालातों के साथ,
बदलनेवाली कहानी,
उलझते उलझते,
सुलझने वाली कहानी।
सपनों से बुनी,
और हकीकत से सजी,
राह पर टिकी,
अभी भी एक अधूरी-सी कहानी।
ऋत्विक।