आज सुबह का समाचार कुछ खास हुआ
किसी सत्ताधारी का कहीं पर सत्कार हुआ
फिर किसी ने यह भी बताया, आज
इस देश में कहीं पर सामूहिक बलात्कार हुआ।
एक तरफ स्त्री सुरक्षा पर
घनी चर्चा और विवाद हुआ
दूजी तरफ एक नाबालिग
लड़की पर अत्याचार हुआ।
फिर अचानक कहीं से
इस समाचार को हवा लगी
कोई तेज संवाद दाता ने
सनसनीखेज खबर कही।
मन में हर इंसान के
कहीं एक आग लगी
अपने परिवार को देख के
चिंता अचानक सताने लगी।
जल-जल कर सड़को पर मोमबत्ती बिखर गई
सबके मन में मानो जैसे एक चिंगारी उठी
पर दुष्यासन को बदल न सका कोई
पर पाबंदी से त्रस्त कहीं एक नारी रूठी।
आज सुबह का समाचार कुछ खास हुआ
किसी सत्ताधारी का कही पर सत्कार हुआ
फिर किसी ने यह भी बताया, आज
इस देश में सामूहिक बलात्कार हुआ।