तेरी बाहों में जगह मिले तो खूब !

तेरी बाहों में जगह मिले तो खूब !

तेरी बाहों में जगह मिले तो खूब
मन में जगह मिल जाए तो बेहतर !
तेरी नज़रों से नज़र मिले तो खूब
अगर दिल से दिल मिल जाए तो बेहतर !
तुझे जीत जाऊं तो खूब
तेरे दिल को जीत लूँ तो बेहतर !

तूझ पर कुर्बान हो जाऊं तो खूब !
तेरे साथ जी लूँ तो बेहतर
तुझे अपना बना लूँ तो खूब
अपने आप को तुझे सौंप दूँ तो बेहतर !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *